Blogger news

Main Jo Pukarun Tu Sun Lena Lyrics

Main Jo Pukarun Tu Sun Lena Lyrics

Main Jo Pukarun Tu Sun Lena Lyrics talk about God being with us. He protects us from all evil. Praise God with this beautiful Hindi Christian Song lyrics.

Main Jo Pukarun Tu Sun Lena Lyrics

मैं जो पुकारूँ तू सुन लेना,
अंधेरी वादी में हाथ थाम लेना।
जब राहें मुश्किल लगें मुझे,
ए रूहे खुदा गिरने ना देना।
मैं जो पुकारूँ तू सुन लेना,
अंधेरी वादी में हाथ थाम लेना।
जब राहें मुश्किल लगें मुझे,
ए रूहे खुदा गिरने ना देना।

ए रूहे खुदा गिरने ना देना।

यीशु मसीहा, तू मेरा सहारा,
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं।
सदा मेरे संग रहना प्रभु,
बिना तेरे मुझे चलना नहीं
यीशु मसीहा, तू मेरा सहारा,
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं।
सदा मेरे संग रहना प्रभु,
बिना तेरे मुझे चलना नहीं

जब आँधी तूफ़ान आए प्रभु,
मेरी चट्टान बन जाना तू
तेरे वादों पर भरोसा रखूं
तेरी शांति से भर देना तू
जब आँधी तूफ़ान आए प्रभु,
मेरी चट्टान बन जाना तू
तेरे वादों पर भरोसा रखूं
तेरी शांति से भर देना तू

तेरी शांति से भर देना तू

यीशु मसीहा, तू मेरा सहारा,
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं।
सदा मेरे संग रहना प्रभु,
बिना तेरे मुझे चलना नहीं
यीशु मसीहा, तू मेरा सहारा,
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं।
सदा मेरे संग रहना प्रभु,
बिना तेरे मुझे चलना नहीं

तेरी आत्मा से भरना चाहुं
लहू से जो खरीदा है मुझे
अनंतकाल तक तेरी स्तुति गाऊँ,
तेरे नाम को मैं ऊँचा उठाऊँ।
तेरी आत्मा से भरना चाहुं
लहू से जो खरीदा है मुझे
अनंतकाल तक तेरी स्तुति गाऊँ,
तेरे नाम को मैं ऊँचा उठाऊँ।

तेरे नाम को मैं ऊँचा उठाऊँ।

यीशु मसीहा, तू मेरा सहारा
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं।
सदा मेरे संग रहना प्रभु
बिना तेरे मुझे चलना नहीं
यीशु मसीहा, तू मेरा सहारा
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं।
सदा मेरे संग रहना प्रभु
बिना तेरे मुझे चलना नहीं

यीशु मसीहा, तू मेरा सहारा
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं।
सदा मेरे संग रहना प्रभु
बिना तेरे मुझे चलना नहीं


मैं जो पुकारूँ तू सुन लेना
अंधेरी वादी में हाथ थाम लेना
जब राहें मुश्किल लगें मुझे
ए रूहे खुदा गिरने ना देना

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.