Blogger news

Worship Bible Verses in Hindi

23 Worship Bible Verses in Hindi

Worship is an essential aspect of the Christian faith, and the Bible is filled with verses that inspire us to give praise and adoration to God. From the Psalms to the New Testament, there are numerous verses that encourage us to sing, shout, and exalt the Lord in worship. These verses remind us that worship is not just about singing songs, but it's a lifestyle of surrender and devotion to God. Whether you're looking for inspiration for your personal worship time or leading worship in your church, these worship Bible verses are a powerful reminder of God's goodness, faithfulness, and love. In this article, we'll explore 23 worship Bible verses in Hindi that will inspire and uplift your heart.

Worship Bible Verses in Hindi


भजन संहिता 29:2

यहोवा के नाम की महिमा करो; पवित्रता से शोभायमान होकर यहोवा को दण्डवत् करो।


भजन संहिता 95:6

आओ हम झुक कर दण्डवत करें, और अपने कर्ता यहोवा के साम्हने घुटने टेकें!

भजन संहिता 95:9

जब तुम्हारे पुरखाओं ने मुझे परखा, उन्होंने मुझ को जांचा और मेरे काम को भी देखा।

1 इतिहास 16:25

25 क्योंकि यहोवा महान और स्तुति के अति योग्य है, वह तो सब देवताओं से अधिक भययोग्य है। 

भजन संहिता 150:6

जितने प्राणी हैं सब के सब याह की स्तुति करें! याह की स्तुति करो! 

भजन संहिता 29:2

यहोवा के नाम की महिमा करो; पवित्रता से शोभायमान होकर यहोवा को दण्डवत् करो। 

यूहन्ना 4:24

परमेश्वर आत्मा है, और अवश्य है कि उसके भजन करने वाले आत्मा और सच्चाई से भजन करें। 

भजन संहिता 100:4

उसके फाटकों से धन्यवाद, और उसके आंगनों में स्तुति करते हुए प्रवेश करो, उसका धन्यवाद करो, और उसके नाम को धन्य कहो! 

भजन संहिता 96:1

यहोवा के लिये एक नया गीत गाओ, हे सारी पृथ्वी के लोगों यहोवा के लिये गाओ! 

भजन संहिता 95:2

हम धन्यवाद करते हुए उसके सम्मुख आएं, और भजन गाते हुए उसका जयजयकार करें! 

भजन संहिता 99:5

हमारे परमेश्वर यहोवा को सराहो; और उसके चरणों की चौकी के साम्हने दण्डवत करो! वह पवित्र है! 

भजन संहिता 96:4

क्योंकि यहोवा महान और अति स्तुति के योग्य है; वह तो सब देवताओं से अधिक भय योग्य है। 

भजन संहिता 47:6

परमेश्वर का भजन गाओ, भजन गाओ! हमारे महाराजा का भजन गाओ, भजन गाओ! 

भजन संहिता 146:1-2

याह की स्तुति करो। हे मेरे मन यहोवा की स्तुति कर! 

मैं जीवन भर यहोवा की स्तुति करता रहूंगा; जब तक मैं बना रहूंगा, तब तक मैं अपने परमेश्वर का भजन गाता रहूंगा॥ 

भजन संहिता 9:1

हे यहोवा परमेश्वर मैं अपने पूर्ण मन से तेरा धन्यवाद करूंगा; मैं तेरे सब आश्चर्य कर्मों का वर्णन करूंगा। 

1 इतिहास 16:31

आकाश आनन्द करे और पृथ्वी मगन हो, और जाति जाति में लोग कहें, कि यहोवा राजा हुआ है। 

नहेमायाह 9:5

फिर येशू, कदमीएल, बानी, हशब्नयाह, शेरेब्याह, होदिय्याह, शबन्याह, और पतह्याह नाम लेवियों ने कहा, खड़े हो; अपने परमेश्वर यहोवा को अनादिकाल से अनन्तकाल तक धन्य कहो। तेरा महिमायुक्त नाम धन्य कहा जाए, जो सब धन्यवाद और स्तुति से परे है। 

भजन संहिता 148:13

 यहोवा के नाम की स्तुति करो, क्योंकि केवल उसकी का नाम महान है; उसका ऐश्वर्य पृथ्वी और आकाश के ऊपर है। 

भजन संहिता 34:3

मेरे साथ यहोवा की बड़ाई करो, और आओ हम मिलकर उसके नाम की स्तुति करें। 

इब्रानियों 12:28

 इस कारण हम इस राज्य को पाकर जो हिलने का नहीं, उस अनुग्रह को हाथ से न जाने दें, जिस के द्वारा हम भक्ति, और भय सहित, परमेश्वर की ऐसी आराधना कर सकते हैं जिस से वह प्रसन्न होता है। 

भजन संहिता 28:7

यहोवा मेरा बल और मेरी ढ़ाल है; उस पर भरोसा रखने से मेरे मन को सहायता मिली है; इसलिये मेरा हृदय प्रफुल्लित है; और मैं गीत गाकर उसका धन्यवाद करूंगा। 

 कुलुस्सियों 3:16

मसीह के वचन को अपने हृदय में अधिकाई से बसने दो; और सिद्ध ज्ञान सहित एक दूसरे को सिखाओ, और चिताओ, और अपने अपने मन में अनुग्रह के साथ परमेश्वर के लिये भजन और स्तुतिगान और आत्मिक गीत गाओ। 

1 पतरस 2:9

पर तुम एक चुना हुआ वंश, और राज-पदधारी याजकों का समाज, और पवित्र लोग, और (परमेश्वर की ) निज प्रजा हो, इसलिये कि जिस ने तुम्हें अन्धकार में से अपनी अद्भुत ज्योति में बुलाया है, उसके गुण प्रगट करो। 

In conclusion, these worship Bible verses in Hindi provide us with a powerful reminder of the beauty and majesty of God, and encourage us to express our love and adoration towards Him. Through these verses, we are reminded of the importance of living a life of worship, and how it can transform our hearts and minds to become more like Christ. Whether we are singing, praying, or simply living out our daily lives, we are called to offer our worship as a sacrifice of praise to God. May these worship Bible verses inspire us to live a life of surrender and devotion to our Lord and Savior Jesus Christ.


No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.