Blogger news

Bible Verses About Sin in Hindi

Bible Verses About Sin in Hindi | पाप के बारे में बाइबिल Verses

As a Christian we need to know what Bible says about sin. These Bible verses about sin in Hindi will help you what is sin and how we can be forgiven for our sins. We have to study Bible deeply and seek God's guidance.

Bible Verses About Sin in Hindi,  Paap Ke Baare main Bible Verses


रोमियो 3:23

इसलिये कि सब ने पाप किया है और परमेश्वर की महिमा से रहित हैं। 

1 कुरिन्थियों 6:18

व्यभिचार से बचे रहो: जितने और पाप मनुष्य करता है, वे देह के बाहर हैं, परन्तु व्यभिचार करने वाला अपनी ही देह के विरूद्ध पाप करता है। 

2 कुरिन्थियों 5:21

जो पाप से अज्ञात था, उसी को उस ने हमारे लिये पाप ठहराया, कि हम उस में होकर परमेश्वर की धामिर्कता बन जाएं॥ 

रोमियो 6:12

इसलिये पाप तुम्हारे मरनहार शरीर में राज्य न करे, कि तुम उस की लालसाओं के आधीन रहो।

गलातियों 1:4

उसी ने अपने आप को हमारे पापों के लिये दे दिया, ताकि हमारे परमेश्वर और पिता की इच्छा के अनुसार हमें इस वर्तमान बुरे संसार से छुड़ाए। 

रोमियो 4:8

धन्य है वह मनुष्य जिसे परमेश्वर पापी न ठहराए। 

प्रेरितों के काम 10:43

उस की सब भविष्यद्वक्ता गवाही देते हें, कि जो कोई उस पर विश्वास करेगा, उस को उसके नाम के द्वारा पापों की क्षमा मिलेगी॥ 

यूहन्ना 20:23

जिन के पाप तुम क्षमा करो वे उन के लिये क्षमा किए गए हैं जिन के तुम रखो, वे रखे गए हैं॥ 

यूहन्ना 8:34

यीशु ने उन को उत्तर दिया; मैं तुम से सच सच कहता हूं कि जो कोई पाप करता है, वह पाप का दास है। 

यूहन्ना 5:14

इन बातों के बाद वह यीशु को मन्दिर में मिला, तब उस ने उस से कहा, देख, तू तो चंगा हो गया है; फिर से पाप मत करना, ऐसा न हो कि इस से कोई भारी विपत्ति तुझ पर आ पड़े। 

यूहन्ना 8:11

उस ने कहा, हे प्रभु, किसी ने नहीं: यीशु ने कहा, मैं भी तुझ पर दंड की आज्ञा नहीं देता; जा, और फिर पाप न करना॥ 

लूका 17:4

यदि दिन भर में वह सात बार तेरा अपराध करे और सातों बार तेरे पास फिर आकर कहे, कि मैं पछताता हूं, तो उसे क्षमा कर॥ 

लूका 17:3

सचेत रहो; यदि तेरा भाई अपराध करे तो उसे समझा, और यदि पछताए तो उसे क्षमा कर। 

इफिसियों 4:26

क्रोध तो करो, पर पाप मत करो: सूर्य अस्त होने तक तुम्हारा क्रोध न रहे। 

कुलुस्सियों 1:13-14

13 उसी ने हमें अन्धकार के वश से छुड़ाकर अपने प्रिय पुत्र के राज्य में प्रवेश कराया। 
14 जिस में हमें छुटकारा अर्थात पापों की क्षमा प्राप्त होती है।

Continue reading for more Bible Verses about Sin in Hindi👇

1 तीमुथियुस 5:20

पाप करने वालों को सब के साम्हने समझा दे, ताकि और लोग भी डरें। 

इब्रानियों 7:27

और उन महायाजकों की नाईं उसे आवश्यक नहीं कि प्रति दिन पहिले अपने पापों और फिर लोगों के पापों के लिये बलिदान चढ़ाए; क्योंकि उस ने अपने आप को बलिदान चढ़ाकर उसे एक ही बार निपटा दिया। 

इब्रानियों 9:28

वैसे ही मसीह भी बहुतों के पापों को उठा लेने के लिये एक बार बलिदान हुआ और जो लोग उस की बाट जोहते हैं, उन के उद्धार के लिये दूसरी बार बिना पाप के दिखाई देगा॥ 

इब्रानियों 10:17-18

17 (फिर वह यह कहता है, कि) मैं उन के पापों को, और उन के अधर्म के कामों को फिर कभी स्मरण न करूंगा। 
18 और जब इन की क्षमा हो गई है, तो फिर पाप का बलिदान नहीं रहा

याकूब 1:15

फिर अभिलाषा गर्भवती होकर पाप को जनती है और पाप जब बढ़ जाता है तो मृत्यु को उत्पन्न करता है। 

याकूब 4:17

इसलिये जो कोई भलाई करना जानता है और नहीं करता, उसके लिये यह पाप है॥ 

याकूब 5:15-16

15 और विश्वास की प्रार्थना के द्वारा रोगी बच जाएगा और प्रभु उस को उठा कर खड़ा करेगा; और यदि उस ने पाप भी किए हों, तो उन की भी क्षमा हो जाएगी। 
16 इसलिये तुम आपस में एक दूसरे के साम्हने अपने अपने पापों को मान लो; और एक दूसरे के लिये प्रार्थना करो, जिस से चंगे हो जाओ; धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है। 

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.